उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग में जब तक एकता नहीं होगी तब तक किलोमीटर करते रहो 💯
Shyamu Sharma AIMA MEDIA: माननीय मुख्यमंत्री जी इस आदेश में तो परिवहन निगम का तो नाम ही नहीं है भाई भगवान क्या करें गलती हमें आप में है भगवान को दोष मत दो भाई गलती हम करें सजा कटे भगवान भगवान भी जान रहे हैं जब तक सभी लोग एक सहमत नहीं होंगे तब तक कुछ होने वाला नहीं यह तो योगी सरकार है और वही दूसरे राज्य को उठा कर देख लो उत्तराखंड हरियाणा के परिवहन विभाग को देखो कहां से कहां पहुंच गए हैं