logo

नाले में मिला युवक का शव, इलाके में मचा हड़कंप


उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद अंतर्गत मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के सेवई तिराहे के पास सोमवार की सुबह सड़क किनारे नाले में एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। राहगीरों और स्थानीय लोगों ने शव देखकर तत्काल पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि तेज रफ्तार के कारण बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकराया और नाले में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

मृतक की पहचान शिवम (21 वर्ष) पुत्र पुत्तन लाल, निवासी स्थानीय क्षेत्र के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की विधिक कार्रवाई व जांच शुरू कर दी है।

0
1253 views