logo

सपनावत के वैष्णो मंदिर पर अभियान चलाकर किया जागरूक - विनोद पांडे थाना प्रभारी

पत्रकार सुमित पंडित
सिंभावली,शासन द्वारा चलाए गए मिशन शक्ति अभियान तथा साइबर क्राइम अभियान के अंतर्गत अपराधो के बारे में मंगलवार को गांव सपनावत के वैष्णो देवी मंदिर पर थाना कपूरपुर की मिशन शक्ति टीम उप निरीक्षक डॉली यादव तथा महिला हेड कांस्टेबल ज्योति चौधरी महिला कांस्टेबल कुसुम द्वारा महिलाओं तथा बालिकाओं को साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में जानकारी दी गई तथा व्हाट्सएप फेसबुक इंस्टा से फ्रॉड वीडियो तथा व्हाट्सएप इंस्टा फेसबुक पर आने वाली फर्जी एपीके फाइल्स तथा पीडीएफ को अनावश्यक डाउनलोड न करने की सलाह दी गई तथा किसी भी अननोन नंबर से आने वाली किसी भी कॉल को ना उठाने की सलाह दी तथा किसी भी सोशल साइट पर अपनी फोटो या वीडियो अपलोड ना करने की सलाह दी तथा बालिकाओं तथा महिलाओं को बताया गया कि कैसे फ्रॉड करने वाले लोग आपके फोटो और वीडियो का मिस यूज करके आपको ब्लैकमेल कर करते हैं तथा अनावश्यक वीडियो आदि दिखाकर किस तरीके से अपराधी द्वारा फ्राड किया जाता हैं आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई थाना प्रभारी विनोद पांडे का कहना हैं कि गांव गांव जाकर महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरूक किया गया और महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई तथा विभिन्न हेल्पलाइन नंबर जैसे 1090, 1098, 112, 108, 181, 102 जैसे नंबर की जानकारी विस्तारपूर्वक दी गई तथा साइबर अपराध के बारे में जानकारी दी गई।

56
762 views