logo

पुलिस स्मृति दिवस पर रिजर्व पुलिस लाइन बलिया में शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 10 जवानों ने 21 अक्टूबर 1959 को प्राणों की दी थी आहुति
बलिया। पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा पुलिस लाइन ग्राउंड स्थित शहीद स्मारक स्थल पर मंगलवार को अपने कर्तव्य का पालन करने के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिस के शहीद जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए नमन करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आज से 66 वर्ष केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 10 जवानों ने 21 अक्टूबर 1959 को भारत की उत्तरी सीमा लद्दाख के हिमाच्छादित जनहीन क्षेत्र में चीनी सैनिकों के कपटपूर्ण किए गए हमले को निष्प्रभावी कर अपना सर्वोच्च बलिदान, प्राणों की आहुति देकर मातृ भूमि की रक्षा की थी। इन वीर शहीद पुलिसजनों की याद में प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के रुप में मनाया जाता है। इनकी कीर्ति व यशोगाथा समय के साथ क्षरित नहीं होती, अपितु अविरल अनुप्रेरणा प्राप्त होती है। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपाशंकर, अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) बलिया दिनेश कुमार शुक्ला, क्षेत्राधिकारी नगर मो उस्मान, क्षेत्राधिकारी सदर राकेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी रसड़ा आलोक कुमार गुप्ता, क्षेत्राधिकारी बैरिया मो फहीम कुरैशी, क्षेत्राधिकारी बांसडीह जयशंकर मिश्र, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक सुधीर कुमार सिंह, प्रतिसार निरीक्षक रामबेलास सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

17
503 views