बीजेपी युवा नेता अविराज सिंह ने खुरई में किया दीपावली पूजन
खुरई 21 अगस्त -दीपावली के शुभ अवसर पर, पूर्व मंत्री खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह के, सुपुत्र बीजेपी युवा नेता अविराज सिंह ने, खुरई विधायक कार्यालय व निवास नवीन बंगला जेल रोड पर, मंदिर में धन धान्य,सुख सम्पत्ति की दात्री, मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना की, पंडित जी ने मंत्रोपचार के साथ विधि विधान से अविराज सिंह से पूजा अर्चना सम्पन्न करवाई,अविराज सिंह ने क्षेत्र वासियों की खुशहाली,सम्पन्नता, व स्वस्थ्यता के लिए मंगल कामना करते हुए, मां लक्ष्मी से आशीर्वाद लिया, बीजेपी युवा नेता अविराज सिंह ने प्रसादी वितरण करते हुए, उपस्थित कार्यकर्ताओं को दीपावली की बधाई व शुभकामनाएं दीं, वहीं लोंगों ने भी अविराज सिंह व एक दूसरे को शुभकामनाएं दीं, खुरई पहुंचने के पहले युवा नेता अविराज सिंह ने बांदरी, मालथौन, व बरोदिया कलां ,के बीजेपी कार्यालय में पूजा अर्चना की,