logo

आज श्री राम शरणम् मंदिर सिग्मा सिटी बरनाला में

दीपावली का त्यौहार बड़ी श्रद्धा और उत्साह से मनाया गया भक्तों का उत्साह दीपमाला करने के लिए देखने योग्य था जिसमें आई हुई सारी संगत ने दीपमाला करके मंदिर को खूब सजाया जो कि देखने योग्य था और श्री कुलविंदर काला जी ने आई हुई सारी संगत का धन्यवाद किया ओर दीपावली की बधाई दी और संगत को रविवारीय सत्संग में सभी को आने के लिए प्रेरित किया ओर सारी संगत ने गुरु महाराज जी के चरणों में दिए जलाकर गुरु महाराज जी का आशीर्वाद मांगा और बाद में प्रसाद बांटा गया इस अवसर पर श्री कुलविंदर काला जी विनीत सिंगला वरिंदर कुमार जी राकेश कुमार बंटी संजय कुमार जी शाम सुंदर राजेश कुमार राजू सुनीता रानी गीता सिंगला
दोरजी नीतिका मित्तल साहिल कुमार जीवन धौला जी सतीश कुमार जी ओर भारी गिनती में संगत हाजिर थी

48
3095 views