असली रिश्ता जो औपचारिकता का मोहताज नहीं
चंडीगढ़ 21 अक्टूबर 20 25 आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा रक्षत शर्मा प्रस्तुति---- असली नकली का भेद बुढ़ापा ही बताता है. और बुढ़ापा अपने जोड़ीदार के साथ कटता है. जीवन का असलियत खजाना बुढ़ापे में पति पत्नी का अटूट विश्वास भरा अपनेपन का रिश्ता है.