हर मंजिल आप अच्छी शिक्षा से ही पा सकते हो ,,देवेंद्र भड़ाना
चौथ का बरवाड़ा उपखंड के ग्राम बांसला में नवनियुक्त प्रशासनिक अधिकारीयो का सम्मान रखा गया जिसमें 2023 राजस्थान प्रशासनिक अधिकारी देवेंद्र भड़ाना ने अपने ननिहाल पहुंचकर नाना पटेल मोहन लाल खटाना का आशीर्वाद लिया बासड़ा से सुभाष बांसरोटा कुड़ेर से दिनेश गुर्जर तीनों युवाओं ने अपने गांव क्षेत्र का नाम रोशन किया और युवाओं को पढ़ाई के प्रति ज्यादा ध्यान देने की कोशिश करो । शिक्षा ही आपको अपनी मंजिल हासिल करवाएगी ।