logo

दीपावली की सुबह बेटे ने मां कि हत्या की, पूजा के बाद दिल दहला देने वाला घटा कांड।

चंडीगढ़ |20/10/2025
दीपावली की सुबह चंडीगढ़ के सेक्टर-40 में
एक दर्दनाक घटना ने सभी को झकझोर दिया।
मकान नंबर 3384 में एक युवक ने अपनी मां की चाकू से हत्या कर दीऔर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को कुछ घंटों बाद हरियाणा के सोनीपत से गिरफ्तार कर लिया।
मृतका की पहचान सुशीला नेगी (मूल निवासी— गढ़वाल, उत्तराखंड) के रूप में हुई है।
वह अपने बेटे रविंद्र के साथ सेक्टर-40 में रहती थीं।
उनके पति की तीन साल पहले सड़क हादसे में मौत हो चुकी थी।
परिवार का एक बेटा विदेश में है।
पड़ोसियों के मुताबिक,सुशीला ने पिछले कुछ दिनों से बेटे की तबीयत में सुधार की कामना से घर पर पूजा-पाठ और अनुष्ठान करवाए थे।
दीपावली की सुबह अचानक घर से चीख-पुकार और शोर सुनाई दिया।
जब पड़ोसी मौके पर पहुंचे,
तो देखा कि घर के बाहर तक खून फैला हुआ था। पड़ोसी पुलकित ने बताया कि रविंद्र खून से लथपथ बैग लेकर कार में बैठा और भाग निकला।
घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी को खून से सना हुआ घर से निकलते हुए कैद किया गया।
फुटेज के आधार पर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की और कुछ ही घंटों में उसे सोनीपत से गिरफ्तार कर लिया।
स्थानीय लोगों के अनुसार,
मां-बेटे के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे।
रविंद्र अपनी मां के साथ मारपीट भी करता था। सुशीला कई बार बेटे के गुस्से से बचने के लिए पड़ोसियों के घर चली जाती थीं।
आरोपी का इलाज जीएमसीएच-32 अस्पताल
से चल रहा था
और वह कुछ समय पहले मानसिक उपचार के लिए भर्ती भी रह चुका था।
पुलिस के अनुसार,आरोपी को मंगलवार को जिला अदालत में पेश किया जाएगा।
हत्या में इस्तेमाल चाकू और अन्य सामान घर से बरामद कर लिया गया है।
पड़ोसियों ने बताया कि सुशीला बहुत धार्मिक प्रवृत्ति की महिला थीं,और बेटे के भविष्य के लिए लगातार प्रार्थना करती रहती थीं।दीपावली के शुभ दिन पर ऐसी दर्दनाक वारदात ने पूरे मोहल्ले को सदमे में डाल दिया है।

16
2904 views