श्री राम मोटर पार्टस की दुकान मे विषण आग लाखो का नुकसान फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर तकनीकी के कारण हुई ख़राब
दीपावली की शाम लगी आग, श्री राम मोटर पॉर्ट्स की दुकान जलकर खाकमहराजगंज। नगर पालिका क्षेत्र के बैकुंठपुर स्थित श्री राम मोटर पॉर्ट्स की दुकान में सोमवार की शाम दीपावली के दिन अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया, हालांकि गनीमत रही कि घटना में किसी की जनहानि नहीं हुई।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुकान से धुआं उठता देख आसपास के लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन पहली गाड़ी में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण आग बुझाने में देरी हो गई। इस बीच लपटें तेजी से फैलने लगीं।स्थानीय लोगों ने बाल्टी और पाइप की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की, परंतु लपटें और धुआं बढ़ने से उन्हें पीछे हटना पड़ा। लगभग एक घंटे बाद दूसरी फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची, जिसके बाद कड़ी मशक्कत से आग पर नियंत्रण पाया जा सका।बताया जा रहा है कि दुकान में रखे सभी सामान पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए। फिलहाल नुकसान का आकलन किया जा रहा है /