logo

दिल दहलाने वाली घटना

मेरे द्वारा ली गई आज की कई तस्वीर को सोशल मीडिया से जुड़े सम्मानित लोगो नें अपनी पोस्ट में लगाया जो एक दर्द को बया
कर रही है। दिल को झकझोर देने वाली तस्वीर एक भाई,एक बाप का बिछड़ना कितना पीड़ा दायक होता है यह दर्द विधायक बड़े भाई विनय कुमार द्विवेदी अपने सीने में जमीदोज कर आसुओ को बहने नहीं दिया लेकिन जो भाई की पीड़ा थी वह महसूस की जा सकती थी। मेहनौन विधानसभा में किसी के यहाँ दुखों का पहाड़ टूटता था तो विधायक जी ख़ुद पहुंचकर परिवार के लोगो ढाँढस बांधते थे और आर्थिक मदद करने में सबसे आगे की आगे रहते थे, लेकिन आज की यह तस्वीर बहुत कुछ सीख देती है एक भाई का जाना कितना पीड़ा दायक होता है।
स्व महंत ओंकारनाथ वन जी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं पीड़ित परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हैं।

73
3208 views