चौकी इंचार्ज ओम शुक्ला थाना मुगलपुरा गरीबों के साथ खेली दीपावली बाती मिठाई
मुरादाबाद। दीपावली की रात एक बड़ा हादसा टल गया जब थाना सिविल लाइन क्षेत्र के पीली कोठी, पंचशील कॉलोनी में खड़ी एक कार में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि पटाखों की चिंगारी कार पर गिरने से आग भड़क गई। देखते ही देखते कार आग के गोले में तब्दील हो गई और पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
घटना के दौरान पूरा परिवार दीपावली का त्यौहार मना रहा था। गनीमत रही कि कार में उस समय कोई सवार नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।