logo

उत्तराखंड में AIMIM का नया इंकलाबी आग़ाज़ — प्रदेश अध्यक्ष नय्यर क़ाज़मी की रहनुमाई में बदलाव की दस्तक! 🔥

🌙 बिस्मिल्लाह हिर रहमान निर रहीम 🌙

ए.आई.एम.आई.एम (AIMIM) के प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड नय्यर क़ाज़मी साहब की रहनुमाई में पार्टी ने उत्तराखंड में अपने राजनीतिक सफर की नई शुरुआत का ऐलान किया है।
पार्टी नेताओं का कहना है कि वे इंसाफ़, बराबरी और कौम की बेहतरी के जज़्बे के साथ मैदान में उतर रहे हैं।क़ाज़मी साहब ने कहा कि 💫 हमारा वादा:
अब ज़्यादा से ज़्यादा युवाओं को मौका दिया जाएगा,
ताकि नई सोच और नई ऊर्जा से प्रदेश की सियासत में बेहतरी लाई जा सके! 🙌“अब बदलाव की हवा को कोई नहीं रोक सकता। बहुत जल्द हम उत्तराखंड में अपनी मज़बूत मौजूदगी दर्ज कराएंगे और अवाम की आवाज़ को हक़ के दरबार तक पहुँचाएंगे।”पार्टी कार्यकर्ताओं का मानना है कि यह कदम प्रदेश की सियासत में एक नई दिशा तय कर सकता है और समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर आगे बढ़ने का संदेश दे रहा है।

35
2443 views