logo

गाजनगढ़ टोल पर दीपावली के पावन पर्व पर एक सौ एक दीपक जलाकर शहीदों को दी सच्ची श्रद्धांजलि. 

गाजनगढ़ टोल पर दीपावली के पावन पर्व पर एक सौ एक दीपक जलाकर शहीदों को दी सच्ची श्रद्धांजलि. 

 देश के शहीदों के सम्मान में जलता हर दिया हमें ऊर्जा और हौसला देता है । फिरोज़ खान

 पाली : आज शुभ दीपावली के पावन पर्व पर टोल कर्मचारियों द्वारा एक सौ एक दीपक जलाकर देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित किया. इस दौरान दीप मालाओं से रोशन कर मातृभूमि के लिए प्राण न्योछावर करनेवाले शहीदों की शहादत को याद किया गया। वरिष्ठ सीएसआर प्रबंधक फिरोज़ खान ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य उन शहीदों को नमन करना है, जिन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ बलिदान देश के लिए दे दिया। हमारे देश की आज़ादी और सुरक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीरों को याद करना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने भावुक होकर कहा, "हम उन्हें याद करते हैं, जो लौटकर घर नहीं आते। कहा कि देश की सुरक्षा जवानों के हाथों में है। जब हम नींद में रहते हैं तो जवान देश के सरहद की सुरक्षा करते हैं। कई ऐसे जवान हैं, जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। उन शहीदों के नाम पर सैकड़ों दीपक जलाए, यह सच्ची श्रद्धांजलि है। मौके पर विनीत पटेल, नीरज यादव, आदित्य सिंह, लेखराज, जीशान उल्लाह, गजेंद्र चौधरी, बबली, अंडाराम ,विश्वजीत सहित टोल कर्मचारी उपस्थित रहे।

दिनांक 20/10/2025

36
1239 views