logo

आज RJD की तरफ से बैठक mishrauli, मैं हुई और महागठबंधन नेता जाले से ऋषि मिश्रा को वोट करने की अपील की गई

आज दिनांक 20/10/2025 को
जाले विधानसभा के ग्राम मिश्रौली में मोo कलीमुद्दीन राही जिला अध्यक्ष (पंचायती राज प्रकोष्ठ) राजद की अध्यक्षता में एक महत्पूर्ण बैठक की गई। जिसमें सभी ग्रामवासियों ने सर्वसहमति से महागठबंधन के उम्मीदवार श्री ऋषि मिश्रा जी के समर्थन में जनसंपर्क करने एवं वोट करने का प्रण लिया है।इस बैठक में मोo महमूद आलम, मो o अज़ीमुल्ला खा, मोo इस्लाम खा, मोo अलकम खा, मोo सलाउद्दीन खान, मोo अकबर खान, मोo अकरम खान, अब्दुल सत्तार खां, मोo अलाउद्दीन खान, मोo आले नवी खां, मोo फजले नवी खां एवं सभी ग्रामवासी मौजूद थे।

9
252 views