
नेवादा गांव में कब्रिस्तान की जमीन को लेकर चल रहा विवाद समाप्त हुआ।
आजमगढ़ । फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के शेखवलिया नेवादा गांव में कब्रिस्तान की जमीन को लेकर चल रहा विवाद समाप्त हो गया है। मौके पर पहुंची प्रशासनिक और राजस्व टीम ने कब्रिस्तान की भूमि की पैमाईश कर चिन्हित कर दिया। इसके बाद शव को सुपुर्दे खाक कर दिया गया। शेखवलिया गांव में कब्रिस्तान की जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद पैमाईश के बाद शनिवार को समाप्त हो गया।बीती रात नेवादा गांव के मुफ्ती कासिफ की मां का निधन हो गया था।उनके बड़े भाई अशफाक विदेश रहते है। शनिवार को शव दफनाने को लेकर जमीन की पैमाईश की गई।जानकारी होने पर पुलिस बल के साथ प्रशासनिक अधिकारी नायब तहसीलदार राजाराम,कोतवाल सच्चिदानंद, एसआई गंगा राम बिंद,एसआई अजीज खान,लेखपाल संतोष कुमार,राजस्व निरीक्षक सुनील कुमार आदि मौके पर पहुंचे।इस दौरान एक पक्ष ने कब्रिस्तान जमीन होने का दावा किया।इस पर सरकारी कागजात में दर्ज कब्रिस्तान की भूमि की पैमाईश कर चिन्हित किया गया।और शव को दफनाने के लिए कब्र खोदने की प्रकिया शुरू हुई।कोतवाल सच्चिदानंद ने बताया कि कब्रिस्तान की जमीन को राजस्व की टीम द्वारा चिह्नित किया गया है।शव दफनाने को लेकर कोई विवाद नहीं है।स्थित सामान्य बनी हुई है।