logo

ट्रेलर की चपेट में आने से युवक की गई जान

बलिया (उ. प्र.) : नरहीं थाना अंतर्गत गोविंदपुर भरौली में हुए सड़क दुर्घटना में अमरजीत यादव (32वर्ष) की मृत्यु हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की शाम अमरजीत यादव किसी काम से अमाव मोड़ पर आए हुए थे। उनकी बाइक सड़क के बिल्कुल किनारे थी। जिसपर अमरजीत यादव अपने एक साथी के साथ सवार थे। तभी बलिया के तरफ से आ रही ट्रक का पिछला हिस्सा बाइक से टकरा गया। अमरजीत यादव सड़क के साईड गिर गए और उनका साथी सड़क से दूर गिर गया जिसके फलस्वरूप साथी की जान बच गई। परन्तु सड़क पर गिरे अमरजीत यादव ट्रेलर के पिछले चक्कों का शिकार बन गए। ट्रक भरौली बक्सर बॉर्डर से भागता हुआ बिहार निकल गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस के प्रयास से डुमरांव में ट्रक पकड़ा गया है।

17
608 views
2 comment  
  • Abdul Rahim Javed Ahmed Shah

    Mera. Number 9768147101,aapka number kiya hai

  • Abdul Rahim Javed Ahmed Shah

    Aslamualaikum,wajid bhai aapka number chahiye tha....9768147101