बृजमनगंज ठाकुरद्वारा पर पटाखों की दुकानों की वजह से ये क्षेत्र वैसे ही संवेदशील है, इसलिए यहां प्रशासन को बिजली की व्यवस्था करने की ज़रूरत थी.l
अफसोस है कि दीपावली के दिन भी ठाकुरद्वारा स्थित पोखरे के आसपास अंधेरा था. वो तो शुक्र है पटाखों की दुकाने लगी हुई हैं, उन लोगों ने लाइट की व्यवस्था की थी तो थोड़ा उजाला था. जिम्मेदारों को इस ओर ध्यान देना चाहिए था.
पटाखों की दुकानों की वजह से ये क्षेत्र वैसे ही संवेदशील है, इसलिए यहां प्रशासन को बिजली की व्यवस्था करने की ज़रूरत थी.
दूसरी बात ये कि दीपावली के दिन बृजमनगंज के तमाम लोग यहां बने मंदिरों और पोखरे के किनारे दीया जलाने और पूजापाठ करने के लिए आते हैं, कम से कम उन लोगों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए बिजली की व्यवस्था करनी चाहिए थी.