logo

चाय नाश्ता केंटिन के समीप रखीं बाइक चोरी

जालोर रेलवे स्टेशन से श्रमिक कार्ड विभाग कि तरफ से सहिड स्माक मार्क जानें वाली गली में परिहार फ्लोर मील व चाय नाश्ता केंटिन के समीप रखीं साइन बाइक व ब्लैक धूसर धारियां रंग की थी जिसका नंबर Rj04sx3329 था लेकिन बाइक मालिक का कहना है कि संदिग्ध द्वारा चोरी करने का अनुमान लग रहा है ये भी है कि बाइक मालिक स्वयं ने आस पास सारे जगह ढूंढ ने का प्रयास कर रहा है अभी मान लिया जाए कि सोशल मीडिया या वाट्स एप के जरिए बाइक का पता लग जाता है तो बहुत ख़ुशी कि बात है वरना फिर पुलिस थाना में बाइक चोरी कि रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी और उचित कार्रवाई कि मांग कि जा सकती है क्योंकि ऐसे में चोरों के हौसले बुलंद नज़र होते दिख रहे हैं

54
1548 views