logo

नई टिहरी की सड़कों पर छा गई दीवाली की रौनक, सिंगोरी की खुशबू से माहौल महका

: नई टिहरी की सड़कों पर छा गई दीवाली की रौनक, सिंगोरी की खुशबू से माहौल महका
दीपावली की तैयारियाँ नई टिहरी में जोर-शोर से शुरू!
नई टिहरी, उत्तराखंड – त्योहारों का मौसम दस्तक दे चुका है और नई टिहरी में दीवाली की तैयारियों ने पूरे शहर को छू लिया है। प्रमुख बाजारों में सजावट, बिजली-लाइट व्यवस्था, मिठाई की तैयारी और पूजा सामग्री की दुकानों पर चहल-पहल बढ़ गई है।
शहर के बौराड़ी बाजार सहित अन्य इलाकों को “दुल्हन की तरह सजाया” जा रहा है, रौनक लिए रंगबिरंगी लाइटों और दीयों की कतारों ने शाम को जगमग कर दिया है।
इस वर्ष की दीवाली पर टिहरी की प्रसिद्ध मिठाई ‘सिंगोरी’ की तैयारियाँ जोरों पर हैं। मालू के पत्तों से लपेटी जाने वाली सिंगोरी की खनक दूर-दूर तक सुनी जा रही है और इसकी मांग शहर व आस-पास के इलाकों में पहले से ही बढ़ गई
प्रशासनिक तंत्र भी पीछे नहीं — बिजली विभाग ने पारा बढ़ने की संभावना को ध्यान में रखकर बैकअप ट्रांसफॉर्मर तथा 24 घंटे सक्रिय टीमों की व्यवस्था कर ली है ताकि त्योहार के दौरान बिजली कटौती जैसी समस्या न हो।

2
3 views