logo

गुर्जर समाज ने किया पूर्वजों को याद

चौथ का बरवाड़ा उपखंड क्षेत्र में बांसला नयागांव चौथ का बरवाड़ा क्षेत्र के गुर्जर समाज सदियों से चली आ रही परम्परा को निभाते हुए आज नदी तालाब किनारे अपने पूर्वजों को याद करते हुए सामूहिक भोग लगाया और छाठ भरने का आयोजन किया गया जिसमें सभी चतुर्दशी शाम को अपने पूर्वजों को निमंत्रण देते है और अमावस्या के दिन सुबह सभी गांवों के लोग इक्कठा होकर सामूहिक भोग लगाते है और पूर्वजों को याद करते है

22
539 views