
जिला हाथरस के
तहसील सादाबाद के ब्लॉक सहपऊ में दीपावली के त्योहार पर चयनित जगह पटाखों की दुकान
जिला हाथरस के
तहसील सादाबाद के ब्लॉक सहपऊ दीपावली के त्योहार पर
मुख्य अग्निशमन अधिकारी, हाथरस एवं थानाध्यक्ष सादाबाद दीपावली के अवसर पर दिनांक 19.10.2025 से दिः अनुमति दी जाती है,
स्थल का नाम आबादी से बाहर खाली मैदान सहपंऊ।
अनुज्ञापक को पालन किये जाने हेतु शर्त-
आतिशबाजी बिकी की अस्थाई दुकानें अज्वलनशील पदार्थ से बनाई जाये जैसे लोहे की टिन, एजबेस्टस सीट आदि।इस प्रकार की दुकानों को बनाने में किसी भी दशा में टैन्ट कनात कपड़े आदि का प्रयोग न किया जाये।आतिशबाजी दुकानों के भीतर तेल से जलने वाले गैस लैम्प मोमबत्ती, घुम्रपान का प्रयोग न किया जाय, विद्युत बल्बों की व्यवस्था दुकानों से बाहर का जाय आर
विद्यतु तार कटे-फटे नहीं होने चाहिए तथा आवेदक द्वारा दुकान पर बीड़ी सिगरेट, लाइटर अगरबत्ती एवं मोमबत्ती आदि की बिक्री नहीं की जायेगी।
प्रशासन द्वारा अनुज्ञप्ति धारक को जिस स्थान हेतु अनुज्ञप्ति निर्गत की गयी है, उसी स्थान पर विकय का कार्य करेगा।
बिकी शॉप की दुकानें आमने-सामने नहीं होनी चाहिए तथा विद्युत तारों के नीचे नहीं लगायी जायें तथा अग्निशमन वाहनों हेतु पर्याप्त जगह छोड़ी जाये।
आतिशबाजी की विक्रय की सीमा दिनांक 19.10.2025 से दिनांक 21.10.2025 तक प्रातः 10:00 बजे से रात्रि 08:00 बजे तक
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सहपऊ।
प्रमारी अग्नि प्रशमन अधिकारी सादाबाद।
सम्बन्धित को अनुपालन हेतु
दिनांकः 19अक्टूबर,2025
उप जिला मजिस्ट्रेट, सादाबाद,
जनपद-हाथरस। जिम्मेदारी प्रशासन ने बहुत अच्छी तरह से उठाई है दीपावली के चलते हुए अवसर पर प्रशासन बहुत सख्त है