गाजन गढ़ दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड पर बोनस राशि व स्टील की टंकिया वितरण की गई।
गाजन गढ़ दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड पर बोनस राशि व स्टील की टंकिया वितरण की गई।
पाली रोहट क्षेत्र में 20 अक्टूबर 2025 दीपावली के शुभ अवसर पर गाजनगढ़ दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड पर वर्ष 2022-23 वर्ष 2023- 24 का बोनस राशि 2,38,626 वह स्टील टंकीया वितरण की गई ।इस अवसर पर पाली डेयरी अध्यक्ष महोदय श्रीमान प्रताप सिंह जी बिठिया पाली डेयरी से राणी सिंह जी, शिवपाल सिंह कुरना उपस्थित रहे। श्रीमान प्रताप सिंह जी ने पाली डेयरी से संचालित सदस्यों के बीमा, पशुओं के बीमा, पशुओं के रखरखा CM योजना ₹5 प्रति लीटर सहायता की जानकारी दी गई। राणी सिंह ने पशु पालकों को पशुओं की बीमारियों से बचाव टीकाकरण की जानकारी दी। समिति अध्यक्ष पुष्पा देवी व सचिव कविता पटेल समिति के सदस्य गण उपस्थित रहे। मौके पर भीमाराम ओड, सरवन पटेल, कृपाराम, शिवराम सोलंकी, अनवर खां, चुनदास,व महिलाएं एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।