logo

“शिक्षित नेतृत्व से होगा समाज का सर्वांगीण विकास — अररिया में सगुफ्ता अज़ीम के समर्थन में जनसभा संपन्न”

📰 स्थानीय समाचार
📅 दिनांक: 20 अक्टूबर 2025
📍 स्थान: अररिया

अररिया विधानसभा सीट से विधायक प्रत्याशी श्रीमती सगुफ्ता अज़ीम की विचारधारा और विकास के संदेश को जनता तक पहुँचाने के उद्देश्य से लगातार संवाद एवं सभाएँ आयोजित की जा रही हैं।

इसी क्रम में आयोजित जनसभा में श्री पप्पू अज़ीम जी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि —
“आज के दौर में एक शिक्षित प्रतिनिधि का होना बेहद आवश्यक है, ताकि समाज के हर वर्ग का सही दिशा में विकास हो सके।”

कार्यक्रम का सफल संचालन श्री तुफैल (मास्टर) साहब द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुखिया एवं समाजसेवी श्री मग़फ़ूर आलम साहब, मुफ़्ती दानिश, इमरान अज़ीम, इम्तियाज आलम साहब, मास्टर हसनें साहब, मुन्ना सर, बासित आलम, तथा चेयरमैन श्री नवाजिश आलम सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

मौके पर महताब सिद्दीकी ने अपने संबोधन में कहा कि —
“यह हमारे समाज के लिए ख़ुशनसीबी की बात है कि हमें आयरन लेडी के रूप में श्रीमती सगुफ्ता अज़ीम जैसी शिक्षित और सशक्त महिला मिली हैं।”

यह कार्यक्रम आपसी एकता, शिक्षा और सामाजिक जागरूकता के संदेश को मजबूती से आगे बढ़ाने का प्रतीक बना।

100
7127 views