जगदलपुर नरक चतुर्थी पर लोगों में उत्साह का माहौल दिखा
नरक चतुर्थी पर बाजार में दिखा उत्साह का माहौल लोग शहर में दिया तेल कपड़े आभूषण खरीदने हुए लोग दिखे तो उसकी छोटी दीपावली में लोग काफी मात्रा में बाजार में पटाखे मिठाइयां खरीदी बाजार में काफी भीड़ शहर पर थी नगर निगम के द्वारा अच्छी व्यवस्था की गई थी लालबाग ग्राउंड में पटाखा की दुकान में सजी हुई थी काफी संख्या में लोग पटाखा खरीदते दिखाई दिए दीपावली का माहौल काफी आकर्षक लुभावना लग रहा है नरक चतुर्थी बहुत ही लोक प्रिय माना जाता हैं जिसे छोटी दीपावली कहते हैं यह काफी अच्छा माना जाता है।