logo

बड़ी खबर: चालियामा, कुजु (राजनगर, सरायकेला-खरसावां) से रिपोर्ट 12 घंटे से सड़क पर पड़ी लाश, परिजन मुआवजे की मांग पर अड़े – कंपनी प्रबंधन गायब थाना प्र

बड़ी खबर: चालियामा, कुजु (राजनगर, सरायकेला-खरसावां) से रिपोर्ट
12 घंटे से सड़क पर पड़ी लाश, परिजन मुआवजे की मांग पर अड़े – कंपनी प्रबंधन गायब
थाना प्रभारी पर परिजनों ने लगाया धमकाने का आरोप

राजनगर प्रखंड के चालियामा, कुजु क्षेत्र में बीते 12 घंटे से एक मृतक की लाश सड़क पर पड़ी हुई है। परिजन मुआवजा और उचित सहयोग की मांग पर अड़े हुए हैं। उनका आरोप है कि संबंधित कंपनी प्रबंधन अब तक मौके पर नहीं पहुंचा है और न ही कोई अधिकारी संवाद के लिए सामने आए हैं।

इस बीच स्थानीय थाना प्रभारी परिजनों पर दबाव डाल रहे हैं कि लाश को सड़क से हटाया जाए, जिससे परिजनों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच और मृतक परिवार को तत्काल मुआवजा देने की मांग की है।

📍स्थान: चालियामा, कुजु – राजनगर, सरायकेला-खरसावां
🕐 घटना समय: लगभग 12 घंटे से लाश सड़क पर
📢 मांग: मुआवजा एवं कंपनी प्रबंधन की जवाबदेही तय की जाए
✍️ रिपोर्ट: बबलू, ऑल इंडिया मीडिया संगठन, चाईबासा

3
198 views