शिवहर में राजद प्रत्याशी नवनीत झा का भव्य स्वागत*
*शिवहर :-* राजद प्रत्याशी नवनीत झा आज पार्टी कार्यालय पटना से पार्टी का टिकट लेकर अपने गृह जिला शिवहर पहुंचे, तो रास्ते भर कार्यकर्ताओं और समर्थकों का जोश देखने लायक था।
जगह-जगह पर कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया — “नवनीत झा ज़िंदाबाद!”, “रघुनाथ झा अमर रहें!” के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा।
शिवहर प्रवेश करते ही नवनीत झा का भव्य जुलूस निकल पड़ा। समर्थकों की भीड़ इतनी अधिक थी कि कुछ जगहों पर जाम जैसी स्थिति बन गई।
मीडिया से चलते-चलते नवनीत झा ने कहा: “मैं अपने दादा, पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुनाथ झा जी के अधूरे सपनों को पूरा करने निकला हूं।
जनता ने हमेशा हमारा साथ दिया है — और इस बार शिवहर की जनता विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के मुद्दे पर एकजुट होकर राजद को भारी मतों से विजयी बनाएगी।
मेरा संकल्प है कि शिवहर को बिहार का सबसे विकसित जिला बनाऊं।”
उन्होंने यह भी कहा कि यह चुनाव जनता बनाम व्यवस्था का चुनाव है, और राजद हर वर्ग की आवाज़ बनकर मैदान में उतरी है।