जयनगर में बिना लाइसेंस के चल रहे मेडिकल क्लिनिक को किया सील
जयनगर एसडीओ रिया सिंह के नेतृत्व में शनिवार की गई छापामारी में दो अवैध रूप से संचालित मेडिकल क्लिनिक को सील कर दिया गया। माधवटांड़ स्थित प्राइमरी हेल्थ केयर सेंटर ओर सदगुरु इलेक्ट्रॉ होमियोपैथी के संचालक बिना की पंजीकरण लाइसेंस के क्लिनिक चला रहे थे जांच के दौरान ना क्लिनिक संचालकों के पास चिकित्सा विभाग की अनुमति मिली ना किसी प्रशिक्षित चिकित्सा विभाग का डॉक्टर थे , एसडीओ रिया सिंह ने कहा ऐसे क्लिनिक को तुरंत सील करने का आदेश दिया।