logo

जयनगर में बिना लाइसेंस के चल रहे मेडिकल क्लिनिक को किया सील

जयनगर एसडीओ रिया सिंह के नेतृत्व में शनिवार की गई छापामारी में दो अवैध रूप से संचालित मेडिकल क्लिनिक को सील कर दिया गया। माधवटांड़ स्थित प्राइमरी हेल्थ केयर सेंटर ओर सदगुरु इलेक्ट्रॉ होमियोपैथी के संचालक बिना की पंजीकरण लाइसेंस के क्लिनिक चला रहे थे जांच के दौरान ना क्लिनिक संचालकों के पास चिकित्सा विभाग की अनुमति मिली ना किसी प्रशिक्षित चिकित्सा विभाग का डॉक्टर थे , एसडीओ रिया सिंह ने कहा ऐसे क्लिनिक को तुरंत सील करने का आदेश दिया।

16
805 views