इंग्लैंड में फिर से हुआ प्रयागराज का नाम हुआ रोशन
खुशहाल पर्वत कल्याणी देवी प्रयागराज शहर के निवासी और फिलहाल लन्दन में जे पी मॉर्गन में काम कर रहे आशीष मालवीय और अनिंदिता मिश्रा की पुत्री आर्या मालवीय ने इंग्लैंड में आयोजित ग्रामर स्कूल परीक्षाओं में टॉप करके लन्दन में भारत का और प्रयागराज का नाम रोशन किया है। आर्या ने सभी ग्रामर स्कूल के प्रवेश परीक्षा में शीर्ष स्थान प्राप्त कर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। ग्रामर स्कूल कक्षा ६ लेवल पर आयोजित होने वाली इंग्लैंड की एक बहुत प्रतिष्ठित और शीर्ष दर्जे की परीक्षा है।