logo

भोपाल में बाईपास धंसने से हड़कंप, मोहन यादव सरकार पर उठे सवाल.........!

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंडीदीप-भोपाल बाईपास रोड का एक बड़ा हिस्सा अचानक धंस जाने से इलाके में हड़कंप मच गया। इस घटना ने एक बार फिर प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर की गुणवत्ता और सरकारी तंत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के वक्त सड़क पर वाहनों की आवाजाही चल रही थी। गनीमत रही कि किसी बड़े जानमाल के नुकसान की खबर नहीं मिली। हालांकि, इस धंसने से बाईपास मार्ग पर घंटों ट्रैफिक जाम लगा रहा और स्थानीय प्रशासन को तत्काल राहत कार्य में जुटना पड़ा।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि यह सड़क कुछ ही समय पहले मल्टी-करोड़ प्रोजेक्ट के तहत बनाई गई थी, लेकिन कुछ महीनों में ही इसकी हालत खराब हो गई। इससे निर्माण कार्य की गुणवत्ता और ठेकेदारों की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
विपक्ष ने मुख्यमंत्री मोहन यादव सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “यह घटना प्रदेश में भ्रष्टाचार की पोल खोलती है। जनता के टैक्स का पैसा सड़क धंसने के साथ बह गया।”
वहीं प्रशासन के कानो पे चुहये तक नहीं रेंग रही क्या भाजपा सरकार का यही विकास है.........?
ऐसे सवाल आज निकल कर आ रहे है.......?
आप की राय कमैंट करें
📍रिपोर्टर – हितेंद्र झाडखंडे, मेलघाट चिखलदरा (महाराष्ट्र )

7
3505 views