logo

गाय के गोबर से बन रहे स्पेशल गिफ्ट हैंपर, यहां बढ़ी इस दीपक की डिमांड, देशभर में मिली पहचान

मंडी अटेली। इस दीपावली अटेली के गोबरशिल्प आर्टिस्ट पंकज यादव ने गौ माता के गोबरों से एक ऐसा खास पूजा गिफ्ट हैंपर बना दिया है, जो अपने आप में बड़ा खास है। इसके साथ ही ये गोबर से घर सजाने और दीया भी बनाते हैं, जिनकी भी तगड़ी डिमांड है। देशभर में दिवाली की रौनक से बाजार गुलजार होने लगे हैं. इसी बीच अटेली भी दिवाली के रंग में रंगने लगी है. जहां दिवाली के पहले मार्केट्स में भारी भीड़ उमड़ने लगी है। इसी बीच गोबर शिल्पकला आर्टिस्ट पंकज यादव ने कुछ ऐसा किया है,जो अब गाय को भी सम्मान दिला रहा है। इस दिवाली इनका गोबर से बनाया खास गिफ्ट हैंपर बड़ा यूनीक है।

चाइनीज नहीं गाय के गोबर से बना ये गिफ्ट जीत लेगा दिल

इस दिवाली चाइनीज प्रोडक्ट को टक्कर देने बड़ी संख्या में स्वदेशी प्रोडक्ट्स की बाजार में धूम है। अब अगर आप भी गिफ्ट में कुछ अच्छी भेंट देना चाहते हैं तो अटेली के गोबरशिल्प कलाकार पंकज यादव ने 501 रुपये में गोबर से बने प्रोडक्ट का खास गिफ्ट तैयार किया है. इस गिफ्ट बॉक्स में गोबर निर्मित शुभ लाभ, रिद्धि सिद्धि, शुभ दीपावली, ॐ, स्वास्तिक और श्री (तीन प्रकार के चाबी के छल्ले),इसके साथ ही एक टिकिया और गौमय के 70 वैदिक दीया शामिल हैं।

घर बैठे गोबर ने दिलाई पहचान

अटेली के गोबरशिल्प कलाकार पंकज यादव पिछले 6 माह से गाय के गोबर से प्रोडक्ट बना रहे हैं। लोगों के बीच जागरूकता को लेकर वो कहते हैं कि बिल्कुल लोगों में स्वदेशी को लेकर जागरूकता आई है। मैंने 2-3 प्रोडक्ट से शुरुआत की थी और आज मैं 70 से 80 तरह के आइटम्स बेच रहा हूं। इस दीपावली पर घर से ही गोबर के हजारों के वैदिक दीपक बेच दिया। इसके साथ ही पंचगव्य धूप स्टिक और धूप कोण , संब्रानी कप भी बनाते है। वो कहते हैं कि मुझे घर बैठे गोबर ने देशभर में पहचान दिलाई है। आज उनके बने गौमय उत्पाद की पंजाब,गुजरात,राजस्थान, उत्तर प्रदेश,हरियाणा,मध्य प्रदेश सहित अनेक राज्यों में एक अलग ही पहचान बनाई है।

75
3447 views