logo

गुड़ामालानी में दीपावली पर सुरक्षा व्यवस्था के सख्त निर्देश


गुड़ामालानी, 19 अक्टूबर।
दीपावली पर्व के अवसर पर उपखण्ड अधिकारी श्री केशव कुमार मीणा के निर्देशों की पालना में तहसीलदार ईश्वरलाल सोलंकी ने रविवार को गुड़ामालानी के बाजार क्षेत्र में विशेष निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विशेष रूप से पटाखा विक्रेताओं की दुकानों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई।

तहसीलदार ने सभी दुकानदारों को निर्देश दिए कि वे प्रत्येक दुकान पर पानी और रेत से भरी बाल्टी तथा अग्निशमन यंत्र अनिवार्य रूप से रखें ताकि किसी भी आकस्मिक आगजनी की स्थिति में तत्काल नियंत्रण पाया जा सके। साथ ही, आपातकालीन स्थिति में संपर्क हेतु उपखण्ड अधिकारी श्री केशव कुमार मीणा, तहसीलदार ईश्वरलाल सोलंकी (मो. 9982916318), वृताधिकारी श्री देवीचंद ढाका (9828842357), तथा केयर्न इंडिया कंपनी RGT फायर ब्रिगेड प्रभारी श्री गजेंद्र सिंह (8905666201), अर्जुन सिंह (9602277210) और एंबुलेंस 108 के श्री बालकृष्ण बेनीवाल (7568324010) के नंबर रखने के निर्देश दिए।

इसके साथ ही व्यापारियों को हिदायत दी गई कि वे दुकानों का सामान सड़क पर न रखें और वाहन सड़क पर अनावश्यक रूप से न खड़े करें, ताकि बाजार में भीड़भाड़ न हो और दीपावली पर्व शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण में मनाया जा सके।

26
349 views