logo

दो सीमाओं में उलझी सड़क पर हुई कार्रवाई — करन सिंह ने जेसीबी से कराया गड्ढा दुरुस्त

रायबरेली जिले के सताव ब्लॉक के कोडर गांव में दो सीमाओं के बीच आने वाली सड़क लंबे समय से खराब हालत में थी। कोडर से मानपुर मार्ग पर एक गड्ढा सताव प्रधान प्रतिनिधि रानू के द्वारा बंद करवाया गया था, जबकि मानपुर सीमा में दूसरा गड्ढा लंबे समय से खुला पड़ा था।

ग्रामीणों की लगातार शिकायतों के बावजूद मानपुर प्रधान प्रतिनिधि सोहन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। बारिश के दौरान यह गड्ढा पूरी तरह बह गया था, जिससे आवागमन में ग्रामीणों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी।

आज करन सिंह के प्रयासों से इस गड्ढे को जेसीबी मशीन से दुरुस्त करवाया गया। इस काम के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और करन सिंह के प्रयासों की सराहना की। ग्रामीणों ने कहा कि ऐसी पहलें समय रहते की जाएं तो गांव के विकास में तेजी आएगी।



9
709 views