logo

श्री रामा संकीर्तन मंदिर में धूमधाम से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव


मेरठ - श्री राम जी के अनन्य भक्त श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव श्री रामा संकीर्तन मन्दिर लालकुर्ती मेरठ कैंट में अति उत्साह एवं श्रद्धा पूर्वक मनाया गया । मन्दिर पुजारी पं० अम्बुज मिश्रा एवं सहायक पुजारी सुधीर बाजपेई ने प्रातः काल से ही हनुमान जी कि पूजा अर्चना प्रारम्भ कि और हनुमान जी को चोला चढ़ाने के साथ - साथ हवन यज्ञ हुआ जिसमें यजमान शकुन्तला ठाकुर व दयावती के परिवार ने सौभाग्य प्राप्त किया । सहयोगी के रूप में मुकेश कुमार सुबोध भार्गव उमा भार्गव व श्याम सुंदर बागड़ी रहे ।
ट्रस्ट के महामंत्री सुरेश छाबड़ा ने सभी कार्यकर्ताओं कि व यजमानों कि प्रशन्सा करते हुए सराहना कि । उन्होंने बताया कि हनुमान जी के दो जन्म माने जाते हैं एक आज के दिन और दूसरा जब भगवान श्री राम जी ने उनको आर्शिवाद दिया था । उन्होंने बताया कि 25 अक्टूबर से प्रातः 05 बजे राम नाम कि अलख जगाने के लिए लालकुर्ती में प्रभात फेरी प्रारम्भ होगी । प्रचार सचिव नवीना छाबड़ा , पं० राजेश शर्मा व श्री रामा संकीर्तन मन्दिर के अन्य सेवादार उपस्थित रहे

9
28 views