logo

Saharanpur News: UP में फिर गूंजा रोडरेज का दर्द, हरिओम के बाद अब हामिद अली की ली जान, पीट-पीटकर कर दी हत्या

Crime News of Saharanpur: रायबरेली में दलित युवक की हत्या का मामला अभी थमा नहीं था कि सहारनपुर से भी ऐसा ही एक मामला सामने आ गया. हामिद अली को बीच सड़क पीट-पीटकर मार डाला. इससे लोगों में गुस्सा फैल गया
सहारनपुर: उत्तर प्रदेश में इस समय रायबरेली के दलित युवक हरिओम वाल्मीकि की हत्या का मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. ये मामला सियासी गलियारों में खूब चर्चाओं में है. जहां एक तरफ हरिओम को न्याय दिलाने के लिए राहुल गांधी मैदान में उतर गए हैं. वहीं, अब एक और ऐसी ही घटना सहारनपुर से सामने आई है. यहां हामिद अली नाम के शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. कसूर सिर्फ इतना था कि उसकी पिकअप आरोपियों की कार से टक्करा गई. वारदात से कस्बे में सनसनी फैल गई है. इधर, घटना के बाद परिजन व बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर जाम लगा दिया. भारी भीड़ को देखते हुए कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई. इसे लेकर देर रात तक हंगामा जारी था.
कोतवाली नकुड़ की फंदपुरी चौकी के पास का मामला है. 40 साल का हामिद अली पिकअप से शुक्रवार देर शाम खेड़ा अफगान से शहर की तरफ आ रहा था. तभी कस्बे से निकलते ही कार से उसकी पिकअप की टक्कर हो गई. इसे लेकर कार सवार युवक गुस्सा गए और कहासुनी होने लगी. इसके बाद हामिद अली पिकअप लेकर वहां से निकल गया. आरोप है कि वह जैसे ही फंदपुरी चौकी के निकट गांव मोहद्दीनपुर के पास पहुंचा, कार से पीछा कर रहे तीन-चार युवकों ने उसे रोक लिया और उसे बुरी तरह पिटाई शुरू कर दी.
जब पुलिस को पता चला कि बीच सड़क किसी को पीटा जा रहा तो वह मौके पर पहुंची. तबतक आरोपी युवक भाग निकले. आनन-फानन में हामिद को अस्पताल ले जाया गया. मगर, युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. हामिद की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों और ग्रामीणों ने खेड़ा अफगान में जाम लगा दिया और जमकर हंगामा किया. उन्होंने हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.

0
443 views