logo

चतराड़ा भाकरी में शैतान गुर्जर के पिताजी स्व, मांगूजी गुर्जर के पहला त्योहार पर सभा कर किया याद।

चतराड़ा भाकरी में शैतान गुर्जर के पिताजी स्व, मांगूजी गुर्जर के पहला त्योहार पर सभा कर किया याद।
पाली रोहट क्षेत्र के चतराड़ा भाकरी में रविवार 19 अक्टूबर 2025 को शैतान गुर्जर के घर इनके पिताजी स्वर्गीय मांगू जी गुर्जर के पहले त्योहार पर सभा कर याद किया इस सामाजिक कार्यक्रम में पुर्व सरपंच चंदन भारती ,खारड़ा जीएसएस उपाध्यक्ष शंकर लाल फुलवारिया ,चैन सिंह रावणा राजपूत खारड़ा, रुपाराम सवाईपुरा, तेजाराम गुर्जर, धनजी गुर्जर ,रामदेव गुर्जर, वार्ड पंच विरम भाई, मदनलाल विश्राम गुर्जर, जसाराम, लालाराम पटेल सहित गाजन गढ़,सवाई पुरा, खारड़ा चतराड़ा के सैकड़ो ग्राम वासी मौजूद रहे।

12
690 views