
भामाशाह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह 24 अक्टूबर को गुड़ामालानी में आयोजित
गुड़ामालानी 24 अक्टूबर 2025 को भामाशाह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह कर्मभूमि सेवा संस्थान में आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य अतिथि श्री उम्मेदा राम बेनीवाल (सांसद, बाड़मेर-जैसलमेर-बालोतरा) श्री हेमाराम चौधरी (पूर्व केबिनेट मंत्री) श्री बिजला राम चौहान (प्रधान, गुड़ामालानी) श्री केशव कुमार मीणा (उपखण्ड अधिकारी, गुड़ामालानी) श्री रूपसिंह जाखड़ (अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी धोरीमन्ना) श्री देवीचन्द बिश्नोई (CI गुड़ामालानी) श्री तारा राम मेहना (राष्ट्रीय अध्यक्ष मूलनिवासी संघ) श्री विक्रम सिंह तारातरा (घुमंतू ब्रांड एम्बेसडर राजस्थान ) श्री थान सिंह राजपुरोहिज डोली (RLP) श्री शंकर देवासी (जिला परिषद सदस्य, बाड़मेर) श्रीमती लीला चौधरी (सरपंच, कौशले की ढाणी, धोरीमन्ना) बाईसा सुरेन्द्रासिंह कंवर (गुड़ामालानी) किन्नर सीमा बाई (किन्नर समाज अध्यक्ष) उपस्थित होंगे।
प्रतिभा:- सुशीला खोथ रग्बी खिलाड़ी और डांसर राजल जाट अंतर्राष्ट्रीय डांसर बालोतरा
भामाशाह:- किशोर सिंह राजपूत एवं श्रीमती अनु चौधरी, श्री कैलाश भार्गव (कांग्रेस मंडल अध्यक्ष, गुड़ामालानी ) श्री सुरेश बेनीवाल (कृष्णा हॉस्पिटल, गुड़ामालानी) कैप्टन श्री रमेश चौधरी एवं श्री ताजा राम गोदारा मंगले की बेरी (वांकल माता प्रॉपर्टीज ग्रुप, गुड़ामालानी) श्री मनीष चौधरी (श्रीराम ट्रेडिंग कंपनी, गुड़ामालानी) श्री रमेश देवासी डाबड़ (थार चूरी भंडार एवं वांकल माता प्रॉपर्टीज ग्रुप, गुड़ामालानी) श्री लक्ष्मण माली (भाग्यलक्ष्मी एग्रो सेल्स, गुड़ामालानी) श्री दुदाराम जाखड़ नौखड़ा (महादेव बांस बली उद्योग, गुड़ामालानी) श्री खरता राम बेनीवाल (सेवनियाला) श्री दिनेश पटेल (प्रदेश कांग्रेस महासचिव सोशल मीडिया प्रभारी) को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी जाएगी।
समारोह के आयोजक कर्मभूमि सेवा संस्थान के संस्थापक ने बताया कि इस समारोह का उद्देश्य समाज में प्रतिभाओं और भामाशाहों को प्रोत्साहित करना और उनका सम्मान करना है।