
केयर्न एंटरप्राइज सेंटर में दीपोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन
बाड़मेर। शुक्रवार - स्थानीय केयर्न एंटरप्राइज सेंटर, बाड़मेर में वेदांता केयर्न ऑयल एंड गैस एवं लर्नेट स्किल के तत्वावधान में दीपोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।
इस अवसर पर उद्यमिता केंद्र में प्रशिक्षणरत प्रशिक्षणार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। पूरे केंद्र परिसर को दीपों, रंग-बिरंगी स्वदेशी लाइट्स और आकर्षक सजावट से सुसज्जित किया गया, जिससे पूरा वातावरण उल्लास और उत्साह से भर उठा।
कार्यक्रम का शुभारंभ शाम 7:00 बजे हेड-सीएसआर डॉ. विशाल अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस दौरान लर्नेट स्किल के क्षेत्रीय प्रमुख मदनलाल पंवार, केंद्र प्रबंधक करण चौधरी तथा वेदांता केयर्न टीम के सदस्य उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत पुष्पमाला और दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।
अपने संबोधन में डॉ. अग्रवाल ने कहा कि भारत भूमि संस्कृति और सभ्यता की जननी रही है तथा दीपावली का पर्व हमें एकता, प्रेम और प्रकाश के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। उन्होंने यह भी कहा कि हमें स्वदेशी सामग्री का उपयोग बढ़ाना चाहिए और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने जिले में खुशहाली और समृद्धि की कामना करते हुए समस्त प्रशिक्षणार्थियों एवं टीम को दीपावली की शुभकामनाएं दीं।
वहीं लर्नेट स्किल के क्षेत्रीय प्रमुख मदन लाल पंवार ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि त्योहारों की खुशी के साथ सावधानी और सुरक्षा का ध्यान रखना भी आवश्यक है। उन्होंने पटाखे, फुलझड़ी आदि का उपयोग करते समय सतर्क रहने और आगजनी जैसी घटनाओं से बचने की सलाह दी।
कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षणार्थियों द्वारा दीपावली थीम पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई, जिसमें गीत, नृत्य और समूह गतिविधियाँ शामिल रहीं। कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों और प्रशिक्षणार्थियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर दीपोत्सव की शुभकामनाएं दीं।
पूरे आयोजन में केयर्न एंटरप्राइज सेंटर की टीम की सक्रिय भूमिका रही, जिसने दीपोत्सव को एक यादगार, प्रेरणादायक और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध कार्यक्रम बना दिया।