logo

अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा आध्यात्मिक प्रकोष्ठ की और से शारदीय नवस्येष्टी दिपावली की शुभकामनाएं।

अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा आध्यात्मिक प्रकोष्ठ की ओर से शारदीय नवस्येष्टी दिपावली की शुभकामनाएं।

पाली रविवार 19 अक्टूबर/ अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण आध्यात्मिक प्रकोष्ठ ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर समस्त देशवासियों को शारदीय नवस्येष्टी दिपावली की शुभकामनाएं प्रेषित की है। अध्यक्ष सत्यपाल वत्स बहादुरगढ़, कार्यकारी अध्यक्ष रामपाल 'जांगिड' दिल्ली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सीताराम टटेरा जयपुर, उपाध्यक्ष ब्रह्मानन्द शर्मा दिल्ली, महासचिव अवधेश कुमार जांगिड़ मित्राउ के हस्ताक्षर से प्रेषित संदेश में देशवासियों से सदाचार अपनाकर आध्यात्मिकता की और बढ़ने का आव्हान किया है।

प्रवक्ता घेवरचन्द आर्य पाली ने बताया की शुभकामनाएं संदेश में लिखा की
असतो मा सद्गमय। सब असत्य छोड़कर सत्यं धारण करें , तमसो मा ज्योतिर्गमय। अज्ञान छोड़कर ज्ञान रूपी प्रकाश को धारण करें। और मृत्योर्मा अमृतं गमय। सब मृत्यु रूप दुःख से मोक्ष रूप सुख को प्राप्त करें।
वयं स्याम पतयो रयीणाम्। और अंत में लिखा की प्रभो हम सब देशवासी धन ऐश्वर्य के स्वामी बनें।

हस्ताक्षर करने वालों में कार्यकारिणी सदस्य रामेश्वर दास बहादुरगढ़, सुखदेव जांगिड़ दिल्ली, वेदप्रकाश शर्मा गुरुग्राम, अभयदास महाराज जयपुर, जगदीश कुमार दिल्ली, शिवनारायण शर्मा देवास, भंवरलाल जांगिड़ दिल्ली,सीमा शर्मा दिल्ली एवं विशेष आमंत्रित सदस्य, दलीचन्द जांगिड़ सतारा सामिल रहे।

रिपोर्ट -घेवर चंद आर्य पाली

8
424 views