कैमूर/बिहार
कैमूर/बिहार
चैनपुर विधानसभा सीट से आकाश रंजन पांडेय ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में किया नामांकन
कैमूर। खबर कैमूर जिला का है। जहां बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर कई पार्टी के नेताओं के द्वारा नामांकन करने का कार्य जारी है वही निर्दलीय प्रत्याशी आकाश रंजन पांडेय ने चैनपुर विधानसभा क्षेत्र से 18 अक्टूबर 2025 को नामांकन दाखिल किया। वही आकाश रंजन पांडेय ने नामांकन करने के बाद बताया की चैनपुर विधानसभा क्षेत्र सरकार एवं जनता के चुने हुए जनप्रतिनिधियों के सौतेले व्यवहार के कारण केवल कागजों में विकास दिख रहा है। वहीं यहां के स्थानीय विधायक/मंत्री के द्वारा क्षेत्र के जनता का समाचार तक पुछने तक समय नही है वे विकास क्या करेंगें। वही आगे उन्होने कहा की आज चैनपुर विधानसभा जिले के सबसे महत्वपूर्ण विधानसभा क्षेत्र मे से एक है परंतु आज भी इस क्षेत्र के लोग अपने विकास को लेकर तरस रहे है। हमारे साथ अपार जनसमर्थन है और इस चुनाव में जनता के साथ मिलकर दलबदलु नेताओ को उखाड़ फेंकने का कार्य करेंगें।