जमकर हो रही है दिवाली की खरीददारी
चौथ का बरवाड़ा दीपावली के त्यौहार को लेकर बाजार में सभी दुकानों पर भीड़ देखने को मिल रही है ।जमकर बिक्री हो रही है सभी वस्तुओं की। गारमेंट्स की युवा वर्ग ज्यादा कर रहा है खरीददारी।गत वर्ष की तरह ही पटाखा मार्केट सजा है दशहरा मैदान तहसील कार्यालय के पास।इस बार स्वदेशी चीज़ों की ज्यादा हो रही हैं बिक्री।ट्रैफिक जाम होने की वजह से लगा रखी है पुलिसकर्मी की ड्यूटी।संवादाता ने उठाई थी मांग।