logo

कैमूर/बिहार भभूआ विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अमिरुद्दिन अंसारी ने दाखिल किया अपना नामांकन पत्र



कैमूर। खबर कैमूर जिला का है। जहां बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत भभुआ विधानसभा क्षेत्र में नामांकन के छठे दिन आम आदमी पार्टी (AAP) से अमीरुद्दीन अंसारी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। बता दें कि नामांकन से पूर्व उन्होंने भभुआ नगर का व्यापक भ्रमण किया और सैकड़ों समर्थकों के साथ स्थानीय लोगों से आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने भभुआ स्थित अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर विधिवत रूप से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वही नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अमीरुद्दीन अंसारी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वे भभुआ विधानसभा का विकास “दिल्ली मॉडल” पर करेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली की तरह यहाँ भी प्रत्येक मोहल्ले में मोहल्ला क्लीनिक की स्थापना की जाएगी, ताकि आम जनता को बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। वही उन्होंने आगे कहा कि भभुआ विधानसभा के सरकारी विद्यालयों को भी आधुनिक बनाया जाएगा। दिल्ली की तरह यहाँ के विद्यालयों में स्मार्ट क्लास, लैब और खेल-कूद की सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँगी, ताकि सरकारी स्कूलों से भी इंजीनियर और डॉक्टर बनकर निकलें। किसानों की समस्या को लेकर उन्होंने कहा कि भभुआ विधानसभा क्षेत्र में किसानों की समस्याएँ सबसे बड़ी चुनौती हैं। उन्होंने वादा किया कि हर किसान के खेत तक पानी पहुँचाने की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर जनता उन्हें मौका देती है, तो वे बिहार विधानसभा में किसानों की आवाज बनकर कार्य करेंगे। वही नामांकन के बाद जैसे ही अमीरुद्दीन अंसारी कार्यालय से बाहर निकले, समर्थकों में भारी उत्साह देखा गया। हजारों कार्यकर्ताओं ने “अमीरुद्दीन अंसारी जिंदाबाद” और “अरविंद केजरीवाल जिंदाबाद” के नारों से पूरा क्षेत्र गुंजा दिया। माहौल पूरी तरह आम आदमी पार्टी के रंग में रंग गया। इस तरह भभुआ विधानसभा में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में अमीरुद्दीन अंसारी की एंट्री से चुनावी मुकाबला और भी दिलचस्प हो गया है।

37
1796 views