श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर में ‘दीवाली डिलाइट इवेंट-2025’ का भव्य आयोजन हुआ।
श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर में दीपावली पर्व के उपलक्ष में ‘दीवाली डिलाइट इवेंट-2025’ का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम श्री राम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, प्रबंधन विभाग और फाइन आर्ट्स के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ।कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि चन्दन चौहान (सांसद, बिजनौर लोकसभा एवं राष्ट्रीय महासचिव, रालोद), डॉ. वीरपाल निर्वाल (अध्यक्ष, जिला पंचायत मुजफ्फरनगर), मैत्री ई (अल्पसंख्यक अधिकारी), संस्थापक डॉ. एस.सी. कुलश्रेष्ठ, सचिव इं. संकल्प कुलश्रेष्ठ, मैनेजमेंट समिति की प्रेजीडेंट डॉ. पूनम शर्मा, ज्वाइंट सचिव मौ. आरिफ, निदेशक डॉ. एस.एन. चौहान, प्राचार्या डॉ. प्रेरणा मित्तल, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. सौरभ मित्तल, डॉ. गिरेन्द्र गौतम, डॉ. मनोज धीमान एवं डॉ. सुचित्रा त्यागी सहित अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि चन्दन चौहान को निदेशक डॉ. एस.एन. चौहान ने पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को 16 आकर्षक भागों में विभाजित किया गया, जिसमें डेकोरेटिव आइटम्स, नुक्कड़ नाटक, हैंडीक्राफ्ट, फूड स्टॉल, बुटीक, रेडीमेड वस्त्र, मेहंदी स्टूडियो, मेकओवर स्टूडियो, लाइव स्केचिंग, पारंपरिक कला, सेल्स-मार्केटिंग, गेम्स, टैटू स्टूडियो, एक्सेसरीज, पौराणिक वेशभूषा, सुगंध स्टूडियो, सॉफ्ट टॉय स्टूडियो और नेचुरल प्लांट्स जैसे विभिन्न अनुभाग सम्मिलित थे। कार्यक्रम में कॉलेज के विभिन्न विभागों — पत्रकारिता एवं जनसंचार, बी.टेक, मैनेजमेंट स्टडीज, फाइन आर्ट्स, पॉलीटेक्निक, एग्रीकल्चर, एडमिनिस्ट्रेशन, फार्मा, कंप्यूटर एप्लीकेशन और होम साइंस — के विद्यार्थियों ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया। पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थियों ने ‘प्रदूषण रहित और सौहार्दपूर्ण दिवाली’ पर आधारित एक जागरूकता नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। विद्यार्थियों द्वारा लगाए गए 70 से अधिक स्टॉल्स आकर्षण का केंद्र बने। इनमें पारंपरिक कला, रचनात्मक सजावटी वस्तुएं, हस्तनिर्मित सामान, और विविध व्यंजन जैसे इंडो-चाइनीज डिश, कुल्हड़ मैगी, बूंदी चाट और विभिन्न फ्लेवर की चाय विशेष आकर्षण रहे। मुख्य अतिथि ने सभी स्टॉल्स का निरीक्षण किया और विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना की। संस्थापक डॉ. एस.सी. कुलश्रेष्ठ ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में नवाचार, सृजनात्मकता और उद्यमशीलता को बढ़ावा देना है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान को साकार करने की दिशा में प्रेरक कदम है। कार्यक्रम के सफल संचालन में इं. रुचि राय, श्रीमती निवेदिता पांडेय, मीनाक्षी काकरान, प्रमोद कुमार और मीडिया प्रभारी कहकशां मिर्ज़ा का विशेष योगदान रहा। इसके अतिरिक्त डॉ. आकांक्षा चौहान, डॉ. अंजू त्यागी, आकाश कुमार, शिखा राठी, विकुल कुमार, दीपक कुमार, मयंक सैनी, अजित कुमार मन्ना, रीना त्यागी सहित अन्य शिक्षकों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम में श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के सभी शिक्षकों की उपस्थिति ने समारोह की शोभा में चार चांद लगा दिए। पूरे कार्यक्रम ने उत्सव, कला, शिक्षा और उद्यमिता के अनोखे संगम का शानदार उदाहरण प्रस्तुत किया।