logo

हरदोई:- कागजों पर चमाचम, धरातल पर करोड़ों से बना मिनी स्टेडियम बदहाल! रिपोर्टर यूनुश सिद्दीकी हरदोई

#हरदोई। गौसगंज गांव में युवाओं के खेलकूद के लिए बना मिनी स्टेडियम बदहाली के कारण ग्रामीण क्षेत्र की खेलकूद प्रतिभाएं मायूस हैं। दरअसल गौसगंज गांव में पीबीआर इंटर कॉलेज में कई वर्ष पूर्व मिनी स्टेडियम स्थापित किया गया था, जिम्मेदारों की खाऊ कमाऊ नीति के चलते स्टेडियम अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। फुटबॉल, बैडमिंटन, क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए मिनी स्टेडियम बेमतलब साबित हो रहा है। इसका युवाओं को लाभ नहीं मिल पा रहा है।

ग्रामीण क्षेत्र में खेलकूद मैदानों को विकसित करने के नाम पर लाखों रुपए का बंदरबाट हुआ। प्रति वर्ष मिलने वाली खेलकूद किट भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती है। हालत ये है कि मिनी स्टेडियम का टीन शेड पूरी तरह ध्वस्त है व स्टेडियम के अंदर लगे बिजली के पंखे धूल फांक रहे हैं। स्टेडियम के अंदर बने शौचालय टूटे हैं, मिनी स्टेडियम की बनी बिल्डिंग भी पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। जबकि उसकी देख रेख के लिए जिले से दो गार्ड की ड्यूटी सुबह व दो गार्ड की ड्यूटी शाम को रहती है, पर स्टेडियम पूरी तरह अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा।

स्थानीय निवासी पुनीत सिंह पटेल नें आरटीआई के तहत स्टेडियम की वर्तमान स्थिति की जानकारी मांगी तो जिला युवा कल्याण अधिकारी नें बताया कि मिनी स्टेडियम ठीक स्थिति में है, और खेल उपकरण भी ग्राउंड पर उपयोग करने हेतु सुरक्षित हैं। सुरक्षा के लिहाज से पीआरडी जवानों की ड्यूटी भी लगी होने की बात उन्होंने स्वीकार की। अब सवाल ये उठता है कि मौके पर बदहाल स्टेडियम कागजों पर चमक रहा है? यही कारण है कि क्षेत्र की प्रतिभाओं का दमन हो रहा है। स्थानीय युवाओं का कहना है कि स्टेडियम का भवन पूर्ण रूप से टूट चुका है, संसाधनों का अभाव है, जिस कारण खेलने की कोई व्यवस्था नहीं है, सरकार द्वारा पानी की तरहँ बहाया गया पैसा जिम्मेदार खा गए हैं।
#रिपोर्ट: यूनुस सिद्दीकी हरदोई

1
338 views