logo

नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक डॉ ऋषिकेश मीणा पुलिस ने अनुमनित 15 से 20 लाख के 65 गुम हुए मोबाइल वापस दिलाए नरसिंहपुर साइबर सेल की मदद से गुम हुए

लोकेशन नरसिंहपुर
रिपोर्टर धनीराम मेहरा

पुलिस ने अनुमनित 15 से 20 लाख के 65 गुम हुए मोबाइल वापस दिलाए

नरसिंहपुर। साइबर सेल की मदद से गुम हुए करीब 65 मोबाइल को ढूंढने के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ ऋषिकेश मीना ने उनके मालिकों को सौंप दिए । शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक डॉ ऋषिकेश मीणा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप भूरिया ने गुम हुए मोबाइलों को जैसे ही उनके मालिकों को सौंपा उनके चेहरे खिल उठे। महीनों या वर्षों पहले खोए हुए मोबाइल को धनतेरस पर पाकर सभी काफी खुश दिखे। बरामद किए गए 65 मोबाइल की कीमत अनुमनित 15 से 20 लाख रुपए है।

0
0 views