logo

राजस्थान के उदयपुर जिले के ढोल गांव की दास्तान

राजस्थान के उदयपुर जिले के ढोल गांव में चोरों का आतंक बहुत ही बढ़ रहा है।एक माह पहले भी छ घरों के ताले तोड़े गए।
लेकिन आज पुलिस चौकी के सामने के घर में ही चोरों ने कमाल कर दिया। ढोल गांव में पुलिस चौकी है लेकिन यहां स्टाफ की कमी है
प्रशासन से बहुत बार निवेदन करने के बावजूद अभी तक इस और सरकार का ध्यान नहीं गया।
हम सरकार श्री से निवेदन करते है कि इस गांव की पुलिस चौकी में पूरा स्टाफ नियुक्त किया जाए तथा रात्रि गश्त की जाए।
इस गांव के भूत पूर्व सरपंच साहेब जवाहरलाल जी जैन रात देर रात भी गांव के चारों और राउंड करते थे ।लेकिन अभी न गांव में रोड लाइट है न कोई सुरक्षा ।
ऐसे में अकेले रहने वाले परिवार में डर का माहौल है।
सरकार श्री से अनुरोध है कि इस गांव की और विशेष द्यान देकर पुलिस स्टाफ की नियुक्ति की जाए।
और चोरों को पकड़ कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।

2
2173 views