logo

विधायक व नगर पालिका के प्रयास से देवगढ़ में स्वीकृत आक्सीजन प्लांट

आज कर्मभूमि देवगढ़ के लिए ऑक्सीजन प्लांट की स्वीकृति प्राप्त हुई। मन बहुत प्रफ्फुलित है क्यों कि इसमें रामसेतु निर्माण वाली गिलहरी की तरह छोटा सा योगदान दे पाया।

पंद्रह दिन पहले ऑक्सीजन प्लांट के लिए स्वायत शासन विभाग को एक पत्र अधिशासी अधिकारी नगर पालिका देवगढ़ ने लिखवाया।
 यह पत्र विभाग के आदेश के पहले ही लिखा गया था, वहीं आदेश जिसमें विभाग ने ऑक्सीजन प्लांट लगाने वाली नगरीय निकायों से तकनीकी राय और वितिय स्वीकृति मांगी थी।

समय से पूर्व लिखे गए पत्र पर सम्भवतः विभाग कार्यवाही नहीं कर पाया।
और जब विभाग का   ऑक्सीजन प्लांट की आवश्यकता के लिए पत्र आया  ऑफिस स्टाफ में कर्मचारियों के बीमार होने, तकनीकी समस्या होने की वजह से अधिशाषी अधिकारी के कहने के बाद भी मै समय पर ऑक्सीजन प्लांट की आश्यकता वाला पत्र पुनः नहीं भेज पाया और अगले दिन जब पत्र विभाग को भेजा तो देर हो चुकी थी क्यों की विभाग ने 59 नगरीय निकायों में ऑक्सीजन प्लांट की स्वीकृति जारी कर दी थी, दुर्भाग्यवश उसके देवगढ़ पालिका का नाम नहीं था, क्यों कि हमरा नया पत्र देरी से गया था।
ऐसे समय में अधिशासी अधिकारी और मै बहुत मायूस और निराश हुआ, क्यूंकि एक बड़ा विकास का अवसर हम चूक गए थे ।
परन्तु अभी कुछ और होना बाकि था, 
अधिशाषी अधिकारी ने पुनः अपने प्रयास किए और स्थानीय विधायक श्री सुदर्शन सिंह रावत से बात की ओर ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए निवेदन किया।

विधायक महोदय ने प्लांट लगवाने के लिए भरोसा दिलाया ओर लग गए काम पर ठीक वैसे ही जैसे बग्गड़ में रिको और देवगढ़ कॉलेज में कॉमर्स संकाय के लिए लगे और फिर शुरू हुआ चिटि्ठयों का दौर, इस दौरान मुझसे 5 से 10 चिटि्ठयां अलग अलग अधिकारियों को लिखवाई गई, मुझे लगा मामला हाथ से निकल गया है और देवगढ़ को ऑक्सीजन प्लांट नहीं मिलेगा।


लेकिन विधायक महोदय को कुछ और मंजूर था, अधिशासी अधिकारी को कह कर मुझसे  एक चिट्ठी फिर लिखवाई शनिवार को, अधिशासी अधिकारी ने पारिवारिक जिम्मेदारियों के बीच में से समय निकाल कर पत्र को ओके किया और विधायक महोदय को भेजा।
लेकिन लगा की कुछ नहीं मिलेगा।



लेकिन आज उन तमाम पत्रों के जवाब में एक पत्र आय जिसने मन को प्रफ्फुलित कर दिया और 
स्थानीय चिकित्सक श्री अनुराग शर्मा, अधिशासी अधिकारी कृष्ण गोपाल माली एवम  नगर पालिका अध्यक्ष श्री शौभालाल रैगर को हृदय से धन्यवाद देने के लिए हाथो को जोड़ने हेतु मजबूर कर दिया।

पत्र था देवगढ़ सीएचसी में 100 सिलेंडर के ऑक्सीजन प्लांट की स्वीकृति का।


जी हां,
आप के देवगढ़ सीएचसी में अब 100 सिलेंडर का ऑक्सीजन प्लांट लगेगा जो एक अनुपम उपहार है हम सब के लिए 
5 वेंटिलेटर और ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेट मशीनों के बाद विधायक महोदय श्री सुदर्शन सिंह जी का अनुपम तोहफा जो देवगढ़ के साथ आस पास के गांवों और समीप के जिलों के दूर की ढाणियों का उम्मीद देता है इस महामारी में जीवन का।



इस पूरी प्रकिया में प्रयास प्रारम्भ हुए डॉक्टर साहब अनुराग जी शर्मा और अधिशासी अधिकारी कृष्ण गोपाल जी माली के द्वारा इस प्रयास को अध्यक्ष महोदय श्री  शोभा लाल जी रैगर ने बिना किसी प्रश्न के अपनी सहमति दी ओर अंतिम रूप दिया आदरणीय विधायक महोदय सुदर्शन सिंह रावत ने।

3
17002 views