logo

स्काई पब्लिक स्कूल सिसेंडी में धनतेरस व दीपावली उत्सव धूमधाम से मनाया गया

सिसेंडी स्थित स्काई पब्लिक स्कूल में धनतेरस एवं दीपावली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्रीराम के अयोध्या आगमन की थीम पर आधारित प्रस्तुतियों से हुई, जिसमें विद्यार्थियों ने राम (शिवांश), सीता (रजनी), लक्ष्मण (श्रेयश) और हनुमान जी (तेजस) का किरदार निभाकर सबका मन मोह लिया। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने आकर्षक दीपावली कार्ड बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों ने दिया डेकोरेशन गतिविधि में भाग लिया, वहीं कक्षा 6 से 10 तक के बालक-बालिकाओं ने हाउस वाइज रंगोली प्रतियोगिता में अपनी रचनात्मकता दिखाई। रंग-बिरंगी सुंदर रंगोलियों ने सबका मन जीत लिया।

प्रधानाचार्य राहुल शुक्ला जी ने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए मिठाई व समोसे वितरित किए। इसके उपरांत विद्यार्थियों व शिक्षकों ने मिलकर लक्ष्मी-गणेश की पूजा व आरती संपन्न की। विद्यालय के प्रबंधक आदित्य सिंह यादव ने सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और बच्चों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रियंका यादव मैम के समन्वय में प्राची मैम, सीमा मैम, आराधना मैम, दीप्ति मैम, सुष्मिता मैम व जितेंद्र सर के सहयोग से किया गया।

36
482 views