logo

Sambhal: धनतेरस पर सम्भल में कड़ी सुरक्षा, पुलिस-पीएसी और आरआरएफ तैनात।

धनतेरस के मौके पर जिलेभर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सम्भल शहर सहित सभी प्रमुख बाजारों में पुलिस, पीएसी और आरआरएफ के जवान मुस्तैद हैं। बाजारों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए अधिकारी खुद फील्ड में उतरकर स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।
शनिवार को एएसपी कुलदीप सिंह ने सम्भल शहर में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने बाजारों में मौजूद व्यापारियों और खरीदारों से जनसंवाद भी किया। एएसपी ने लोगों से त्योहार के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वाले दोपहिया चालकों के चालान भी कटवाए। शहर के मैन बाजार, सर्राफा मार्केट और शंकर चौराहा क्षेत्र में पुलिस की पैनी निगाह बनी हुई है। यहां पुलिस का लगातार मूवमेंट देखा गया। एएसपी और सीओ शहर स्वयं गश्त करते रहे ताकि कोई अप्रिय स्थिति न हो।
वहीं, जिले के चंदौसी, बहजोई, बबराला और अन्य कस्बाई क्षेत्रों में भी पुलिस, पीएसी और आरआरएफ की संयुक्त टीमें तैनात की गई हैं। धनतेरस के अवसर पर लोगों ने उत्साहपूर्वक बाजारों से दीपावली की खरीदारी की। सड़कों पर रौनक रही लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते व्यवस्था नियंत्रण में रही। एएसपी कुलदीप सिंह ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। किसी भी असामाजिक तत्व को बख्शा नहीं जाएगा। त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में मनाने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार है।

13
301 views