logo

सांसद बंटी विवेक साहू ने धनतेरस के अवसर पर की स्वदेशी पूजन सामग्री की खरीदी

सांसद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वदेशी अभियान को दिया बढ़ावा
छिन्दवाड़ा। सांसद बंटी विवेक साहू ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वदेशी अभियान को बढावा देते हुए शनिवार की रात को छिन्दवाड़ा शहर के बाजारों में जाकर छोटे व्यापारियों से पूजन स्वदेशी सामग्री की खरीदी की। इस अवसर पर उन्होंने दुकानदारों और आमजनों को धनतेरस और दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी है। उन्होंने बाजारों में मौजूद लोगों से भी अपील की है कि वे भी इस पर्व के अवसर पर स्वदेशी सामग्री की ही खरीदी करें।
सांसद श्री साहू ने लोगों को बताया कि प्रधानमंत्री जी का संकल्प है कि भारत को आत्मनिर्भर बनाना है, जिसके लिए हमें स्वदेशी को अपनाना होगा। उन्होंने अपील की है कि वे अन्य लोगों से अपील करें कि वे भी त्योहारों के अवसर पर स्वदेशी वस्तुओं की ही खरीदी करते हुए भारत को आत्मनिर्भर बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए 20 हजार करोड़ का पैकेज दिया हुआ हैं। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में आज भारत देश की तीसरी महाशक्ति बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमें स्वदेशी का संदेश हर घर तक पहुंचाना है। इस मंडल अध्यक्ष सौरभ ठाकुर, अंकुर शुक्ला, नवीन बारस्कर, वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल राय, चंद्रकुमार चंदु जैन, अनिल गोयल, जसपाल सिंग, आशोक चौकसे, मोनु राय, शशांक चंदेल, बिटटू मंडराह, रवि मालवी, अंकित तिवारी सहित अन्य उपस्थित थे।

0
12 views